बीते दिनों की कहानी होंगी तिब्बत को पिछड़ा बताने वाली बातें

2023-05-25 15:18:46

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश चीन के छिंगहाई- तिब्बत पठार पर स्थित है, जो "दुनिया की छत" मानी जाती है। सड़क यातायात बाहरी दुनिया के लिए तिब्बत के विकास का निरीक्षण करने के लिए एक अच्छी खिड़की है। पूर्व "मंकी रोड" से लेकर राजमार्ग, रेलवे और विमानन को एकीकृत करने वाली व्यापक त्रि-आयामी परिवहन प्रणाली तक, सब तिब्बत के तीव्रता से हुए विकास के गवाह हैं। "लोगों की खुशी सबसे बड़ा मानवाधिकार है, और विकास लोगों की खुशी को साकार करने की कुंजी है।" 23 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने "2023 चीन तिब्बत विकास मंच" को एक बधाई पत्र में यह लिखा।

72 साल पहले 23 मई को तिब्बत की शांतिपूर्वक मुक्ति हुई। इस घटना ने तिब्बत को चीन से अलग करने की बाहरी ताकतों की साजिश को तोड़ दिया। यह दिन भी नए तिब्बत का शुरुआती बिंदु बना। तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधारों से लाखों गुलामों को आजादी मिली। उन्होंने खड़े होकर मानवाधिकारों की पूर्ण सुरक्षा प्राप्त की और वास्तव में देश और समाज के स्वामी बनें।

मानवाधिकारों की सुरक्षा विकास को गति प्रदान करती है। 2022 में तिब्बत की जीडीपी 1951 की तुलना में 346.8 गुना बढ़ गयी। तिब्बत में औसत जीवन प्रत्याशा शांतिपूर्ण मुक्ति की शुरुआत में 35.5 साल से बढ़कर वर्तमान 72.19 साल हो गई है। निरक्षरता दर पहले 95% थी, जबकि अब निरक्षरता को मूल रूप से समाप्त कर दिया गया है। तिब्बत में 15 साल की सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली भी पूरी तरह से स्थापित हो गई है।

विशेष रूप से पिछले दस वर्षों में तिब्बत के वार्षिक राजस्व के 80% से अधिक लोगों की आजीविका के क्षेत्रों में निवेश किया गया है। तिब्बत में शिक्षा, चिकित्सा, पेंशन और अन्य क्षेत्रों को कवर करने वाली एक व्यापक सुरक्षा प्रणाली स्थापित की गई है। 2019 में चीन की केंद्र सरकार के मजबूत समर्थन से तिब्बत ने पूरी तरह से गरीबी से छुटकारा पा लिया और एक खुशहाल समाज का निर्माण किया।

तिब्बती लोगों को एक अच्छा जीवन जीने देना विकास का प्रारंभिक और अंतिम बिंदु दोनों है। पिछले दस वर्षों में तिब्बती किसान और चरवाहे इससे विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं। घर में पानी उपलब्ध है, बिजली के उपकरणों के लिए हर समय बिजली भी उपलब्ध है, और बाहर जाने पर सड़कों की सुविधा भी है। स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भारी उन्नति हुई है। "तिब्बत जैसी दुनिया में कोई जगह नहीं है जो उच्च गुणवत्ता वाले विकास और मानवाधिकार संरक्षण द्वारा लाए गए परिवर्तनों से इतनी गहराई से प्रभावित हो।" ऐसा तिब्बती लोगों का मानना है। 

अब चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था के जोरदार विकास ने तिब्बत की अर्थव्यवस्था में नई प्रेरणा शक्ति डाली है। 2022 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की औद्योगिक अर्थव्यवस्था और डिजिटल अर्थव्यवस्था जीडीपी की 19% तक पहुंची, जिसमें से डिजिटल अर्थव्यवस्था का अतिरिक्त मूल्य 20 अरब चीनी युआन से अधिक होगा, जिसकी औसत वृद्धि दर 16% तक दर्ज की गयी।

एशिया में कई प्रमुख नदियों के स्रोत क्षेत्र के रूप में,छिंगहाई-तिब्बत पठार एशिया में एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिक सुरक्षा बाधा है और वैश्विक जलवायु परिवर्तन पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव भी है। इसलिए चीनी सरकार पठारी पर्यावरण की सुरक्षा को विकास की लाल रेखा मानती है। वर्तमान में निषिद्ध और प्रतिबंधित विकास क्षेत्रों का तिब्बत के पूरे भूमि क्षेत्र का 80 प्रतिशत हिस्सा पहुंचा है। आज का तिब्बत दुनिया के सबसे अच्छे पारिस्थितिक पर्यावरण वाले क्षेत्रों में से एक बना है।

वर्तमान में चीन चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण निर्माण को बढ़ावा दे रहा है और तिब्बत भी विकास के एक नए शुरुआती बिंदु पर खड़ा है। तिब्बत में मानवाधिकारों की सुरक्षा में और सुधार होगा, और तिब्बती लोगों का जीवन बेहतर होगा। वास्तविक तथ्यों के सामने वे बातें जो तिब्बत को कलंकित करती हैं, अंततः समाप्त हो जाएंगी।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

रेडियो प्रोग्राम