चीन और इरिट्रिया के बीच संबंध स्थापना की 30वीं वर्षगांठ पर दोनों राष्ट्रपतियों ने बधाई दी

2023-05-24 20:22:30

24 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और इरिट्रिया के राष्ट्रपति इसाईस अफवेर्की ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 30 वर्षों में दोनों देश हमेशा ईमानदार और मैत्रीपूर्ण संबंध रखते हैं, और हाथ में हाथ डालकर आपसी केंद्रीय हितों और महत्वपूर्ण चिंताओं से जुड़े मामलों पर एक दूसरे का समर्थन देते हैं। कुछ समय पहले राष्ट्रपति इसाईस ने चीन की सफल राजकीय यात्रा की। हम दोनों ने दोनों देशों के संबंधों को गहन करने और समान रूचि वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया, और बहुत महत्वपूर्ण सहमतियां भी हासिल कीं।

शी चिनफिंग ने कहा कि मैं चीन-इरिट्रिया संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं। मैं राष्ट्रपति इसाईस के साथ कोशिश करके दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर आपसी समर्थन को मजबूत करना, व्यापक सहयोग करना, और चीन-इरिट्रिया के रणनीतिक साझेदार संबंधों को नयी मंजिल पर पहुंचाना चाहता हूं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम