शी चिनफिंग ने नये युग में ऑडिटिंग कार्य के गुणवत्ता विकास की मांग की

2023-05-24 10:30:28

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 मई को 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी की ऑडिटिंग समिति के पहले सत्र की अध्यक्षता की ।उन्होंने भाषण में कहा कि शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान की नयी यात्रा में ऑडिटिंग महत्वपूर्ण कार्य निभाता है और पार्टी के आत्म-क्रांति में ऑडिटिंग की विशिष्ट भूमिका अच्छी तरह निभानी चाहिए ।उन्होंने नये युग में ऑडिटिंग कार्य के गुणवत्ता विकास की मांग की ।इस बैठक में कहा गया कि ऑडिटिंग पार्टी और देश की निगरानी व्यवस्था का अहम भाग है और राष्ट्रीय शासन व्यवस्था तथा शासन क्षमता के आधुनिकीकरण को बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति है ।

इस बैठक में कहा गया कि नये युग में आडिटिंग कार्य की आम मांग है कि केंद्रीकृत होने और पूरी तरह कवर करने वाली प्रतिष्ठित तथा कुशल ऑडिटिंग निगरानी व्यवस्था की स्थापना करना है और ऑडिटिंग निगरानी की भूमिका अच्छी तरह निभाने पर ध्यान केन्द्रित रखना है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम