बेल्ट एन्ड रोड विभिन्न देशों के समान विकास करने का रास्ता है: चीन

2023-05-24 20:23:40

रिपोर्ट के अनुसार 22 मई को कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि कंबोडिया को बेल्ट एन्ड रोड के सहयोग में भाग लेने से वास्तविक लाभ मिला है। चीन ने कंबोडिया को मदद देकर सड़कों और पुलों समेत बहुत बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया है। चीन की कच्चे माल की स्थिर आपूर्ति ने कंबोडिया के निर्यात और लाखों लोगों के रोजगार को सुनिश्चित किया है।

24 मई को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने इस बात की चर्चा में कहा कि "बेल्ट एंड रोड" पहल विभिन्न देशों के अंतर्संबंध और समान विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। जैसे कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा था कि यह पहल किसी देश को शत्रु नहीं बनाती और न ही किसी देश को विकसित होने से रोकती है। वह विभिन्न देशों के विकास के लिये मदद देती है।

अमेरिका में स्थित नये चीनी राजदूत की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि राजदूत चीन और अमेरिका के बीच आदान-प्रदान और सहयोग का महत्वपूर्ण पुल हैं। आशा है अमेरिका चीनी राजदूत श्ये फ़ंग को समर्थन और सुविधाएं दे सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सरकार ने हाल ही में यह कहा कि चीन सरकार ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर अमेरिकी चिपमेकर माइक्रोन पर प्रतिबंध लगाया, जो 'तथ्यों पर आधारित नहीं' है। इस की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन की साइबर सुरक्षा समीक्षा विशिष्ट देशों और क्षेत्रों को लक्षित नहीं करती है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम