एक चीन की नीति थाईवान द्वारा विदेशी आर्थिक सहयोग में हिस्सा लेने की पूर्वशर्त

2023-05-24 17:17:27

हाल में अमेरिका और चीन के थाईवान क्षेत्र ने अमेरिका-थाईवान 21वीं सदी व्यापारिक पहल के पहले भाग के समझौते पर वार्ता पूरी की। इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 23 मई को कहा कि चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न भाग है। एक चीन की नीति थाईवान द्वारा विदेशी आर्थिक सहयोग में हिस्सा लेने की पूर्वशर्त है। चीन राजनयिक संबंध रखने वाले देशों द्वारा थाईवान के साथ सभी सरकारी आदान-प्रदान करने का कड़ा विरोध करता है।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि अमेरिका को एक चीन की नीति और चीन-अमेरिका तीनों संयुक्त विज्ञप्तियों के नियम का पालन करना चाहिए और थाईवान-स्वतंत्रता तत्वों को समर्थन न देने के वचन का कार्यान्वयन करना  चाहिए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम