अमेरिका जिम्मेदार राजकोषीय और मौद्रिक नीतियां अपनाएः चीन

2023-05-23 19:24:15

 चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 23 मई को नियमित संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।

अमेरिकी ऋण समस्या की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि अमेरिकी ऋण सीमा का मुद्दा अमेरिका का अंदरूनी मामला है। पर अमेरिका के विश्व में सबसे बड़े आर्थिक समुदाय के रूप में उसकी स्थितियों और नीति विकल्पों का विश्व अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। आशा है अमेरिका जिम्मेदार राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों को अपनाएगा, और अमेरिका के जोखिमों को दुनिया पर नहीं डालेगा, और अपने स्वयं के हितों की रक्षा के लिए विश्व के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेलवे की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि जकार्ता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे, जो चीन और इंडोनेशिया की "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण की प्रमुख परियोजना है, जिसका कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। विश्वास है कि इसे पूरा कर लिया जाएगा और निर्धारित समय के अनुसार यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे इंडोनेशिया और क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।

माओ निंग ने इस बात की घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री छिंग कांग के निमंत्रण पर इथियोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेमेक मेकोनेन 24 से 28 मई तक चीन की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम