शी चिनफिंग ने राष्ट्रीय कला संग्रहालय के पुराने विशेषज्ञों और पुराने कलाकारों को जवाबी पत्र भेजा

2023-05-23 16:36:17

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 21 मई को राष्ट्रीय कला संग्रहालय के पुराने विशेषज्ञों और पुराने कलाकारों को जवाबी पत्र भेजा। उन्होंने राष्ट्रीय कला संग्रहालय की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर सभी कर्मचारियों को बधाई दी और स्नेहपूर्ण अभिवादन किया।

शी चिनफिंग ने अपने पत्र में कहा कि चीनी राष्ट्रीय कला संग्रहालय देश में ललित कला के जोरदार विकास का साक्षी है। संग्रह, प्रदर्शनी, सार्वजनिक शिक्षा और विदेशी आदान-प्रदान में राष्ट्रीय कला संग्रहालय ने बड़ी प्रगति की है।

शी चिनफिंग ने आशा जताई कि नई यात्रा में राष्ट्रीय कला संग्रहालय को उच्च स्तरीय संग्रह, उच्च स्तरीय प्रयोग और उच्च स्तरीय सेवा में प्रयास करना चाहिए, ताकि देश का ललित कला कार्य बढ़ाने में ज्यादा योगदान किया जा सके।

गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रीय कला संग्रहालय नए चीन की स्थापना के बाद निर्मित राष्ट्र स्तरीय संग्रहालय है। 23 मई 1963 को इसका निर्माण पूरा हुआ और दर्शकों के लिए खुला। पिछले 60 सालों में राष्ट्रीय कला संग्रहालय ने 5,500 से अधिक प्रभावशाली कला प्रदर्शनियों का आयोजन किया और 1 लाख 30 हजार से अधिक चीनी और विदेशी कलाकृतियों का संग्रह किया। हाल के दिनों में संग्रहालय के 13 पुराने विशेषज्ञों और पुराने कलाकारों ने शी चिनफिंग को पत्र भेजकर संग्रहालय के विकास की रिपोर्ट प्रस्तुत की और नए युग में कला संग्रहालय कार्य के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में योगदान करने का संकल्प व्यक्त किया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम