दिल्ली में पारा 46 डिग्री के पार

2023-05-23 10:50:41

सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली लू की चपेट में रही। सर्वोच्च तापमान 46.2 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया ।उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली का सर्वोच्च तापमान 46.3 डिग्री था।

लू के कारण राजधानी की सड़कें खाली दिखाई दीं और यातायात भी काफी कम रहा ।

उधर लू के कारण महाराष्ट्र ,ओड़िसा और पश्चिम बंगाल में स्कूलों को बंद किया गया है । इस से पहले भारतीय मौसम विभाग ने पाँच राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया था ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम