चीन में यूनेस्को का प्रथम श्रेणी का संस्थान स्थापित होगा

2023-05-23 16:38:53

यूनेस्को के कार्यकारी आयोग का 216वां सम्मेलन फ्रांस के पेरिस में आयोजित हो रहा है। पूर्ण परामर्श के बाद 22 मई को चीन के शांगहाई में यूनेस्को के प्रथम श्रेणी का एसटीईएम शिक्षा संस्थान स्थापित करने का फैसला पारित किया गया।

सम्मेलन के अध्यक्ष ने इस फैसले की घोषणा की। विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने यूनेस्को के प्रति चीन के समर्थन की प्रशंसा की और आभार जताया। उनका मानना है कि यह संस्थान एसटीईएम शिक्षा में यूनेस्को का नेतृत्व मजबूत करेगा और यूनेस्को का मिशन निभाने और वर्ष 2030 अनवरत विकास लक्ष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

चीन के उप शिक्षा मंत्री और यूनेस्को के लिए राष्ट्रीय आयोग के निदेशक छन च्ये ने कहा कि चीन संजीदगी से अपना वादा निभाएगा और फैसले का कार्यान्वयन करेगा।

गौरतलब है कि यूनेस्को के प्रथम श्रेणी का संस्थान यूनेस्को का एक भाग है। नियम के अनुसार यह फैसला नवंबर में होने वाले यूनेस्को की 42वीं महासभा में अंतिम मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम