पेइचिंग में आयोजित होगा 2023 चोंगक्वानछुन मंच

2023-05-23 17:13:01

2023 चोंगक्वानछुन मंच का आयोजन 25 से 30 मई तक चीन की राजधानी पेइचिंग में किया जाएगा। इस मंच की थीम है "साझा भविष्य के लिए खुला सहयोग"। इस दौरान मंच की बैठक, प्रौद्योगिकी लेनदेन, प्रदर्शनी, फ्रंटियर प्रतियोगिता और तकनीकी कार्निवल समेत करीब 150 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर करीब 80 से अधिक देशों और क्षेत्रों के लगभग 200 विदेशी सरकारी विभागों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और संस्थानों के प्रतिनिधि मंच में हिस्सा लेंगे। मंच में 17 नोबेल पुरस्कार विजेताओं सहित लगभग 120 शीर्ष विशेषज्ञ नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर उच्च स्तरीय मुख्य भाषण देंगे। साथ ही मंच में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम साइंस और ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस जैसे विषयों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 

आपको बता दें कि चोंगक्वानछुन के नाम पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंच का आयोजन वर्ष 2007 में शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य नवाचार और विकास को बढ़ाना है।

(रमेश शर्मा)

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम