शुरूआती महीनों में चीन का वैदेशिक गैर वित्तीय निवेश 26.6 प्रतिशत बढ़ा

2023-05-23 10:13:42

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले चार महीनों में चीन का वैदेशिक गैर वित्तीय निवेश निरंतर बढ़ता रहा ।वैदेशिक गैर वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश की कुल रकम 2 खरब 89 अरब 29 करोड़ युवान दर्ज हुई ,जो पिछले साल की समान अवधि से 26.6 प्रतिशत बढ़ी है ।

आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से इस अप्रैल तक बेल्ट एंड रोड देशों में चीनी उद्यमों का गैर वित्तीय निवेश 7 अरब 53 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा ,जो पिछले साल की समान अवधि से 9 प्रतिशत बढ़ा ।

इस जनवरी से इस अप्रैल तक चीन ने वैदेशिक ठेके परियोजनाओं का 2 खरब 87 अरब 99 करोड़ युवान कारोबार पूरा किया ,जो पिछले साल की समान अवधि से 10.6 प्रतिशत बढ़ा ।नये संपन्न हुए ठेकों की रकम 4 खरब 6 अरब 47 करोड़ युवान रही ,जो पिछले साल की समान अवधि से लगभग 2 प्रतिशत बढ़ी ।

इस दौरान चीनी उद्यमों ने बेल्ट एंड रोड देशों में विभिन्न परियोजनाओं का 23 अरब 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर कारोबार पूरा किया और 29 अरब 74 करोड़ अमेरिकी डॉलर के नये ठेके संपन्न किये ,जो अलग अलग तौर पर 54.9 प्रतिशत और 50.2 प्रतिशत बढ़े हैं ।

(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम