शी चिनफिंग ने कचरा वर्गीकरण के स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 21 मई को शांगहाई के होंगखो जिले स्थित च्याशिंगलू सड़क के कचरा वर्गीकरण के स्वयंसेवकों को जवाबी पत्र भेजा और कचरा वर्गीकरण का कार्य बढ़ाने पर उम्मीद जताई।
शी चिनफिंग ने कहा कि आपका पत्र देखकर मुझे पाँच साल पहले आप लोगों के साथ कचरा वर्गीकरण के कार्य पर हुई चर्चा की याद आई। आपके उत्साह और मेहनत ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी थी। कई सालों के प्रयास के बाद आपके यहां कचरा वर्गीकरण के कार्य में प्रगति हुई और वातावरण में सुधार आया। यह सुनकर मुझे बड़ी खुशी हुई।
शी चिनफिंग ने पत्र में कहा कि कचरा वर्गीकरण और संसाधन प्रयोग एक व्यवस्थित कार्य है। इसमें विभिन्न पक्षों के सहयोग और व्यापक नागरिकों की हिस्सेदारी की जरूरत होती है। आशा है कि आप लोग स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका निभाते हुए प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक लोगों को कचरा वर्गीकरण की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि कचरा वर्गीकरण को कम कार्बन वाले जीवन का नया फैशन बनाने और पारिस्थितिक सभ्यता का निर्माण बढ़ाने में योगदान किया जा सके।
बताया जाता है कि शी चिनफिंग कचरा वर्गीकरण और संसाधन प्रयोग पर बड़ा ध्यान देते हैं। हाल के वर्षों में चीन में कचरा वर्गीकरण का कार्य बढ़ रहा है। अब तक 297 शहरों में कचरा वर्गीकरण का कार्यान्वयन हो चुका है।
(ललिता)