चीन में रिटायर्ड लोगों की बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी

2023-05-22 16:27:03

चीन सरकार ने सेवानिवृत्त लोगों की बुनियादी पेंशन बढ़ाने का फैसला किया है। चीनी मानव संसाधन व सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने 22 मई को इस बारे में सूचना जारी की।

सूचना के अनुसार 1 जनवरी 2023 से इन सेवानिवृत्त लोगों की बुनियादी पेंशन में 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जो वर्ष 2022 के अंत से पहले नियम के अनुसार सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं और मासिक आधार पर बुनियादी पेंशन पाते हैं।

बताया जाता है कि इस बार एक ही क्षेत्र में सभी प्रकार के सेवानिवृत्त लोगों के लिए समायोजन मानक समान है। वहीं, जो लोग नौकरी के दौरान ज्यादा टैक्स भरते हैं, उन्हें ज्यादा पेंशन मिलेगी। बुजुर्ग सेवानिवृत्त लोगों और दूरस्थ व कठिन क्षेत्रों में रहने वाले सेवानिवृत्त लोगों के प्रति उदार नीति लागू होगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम