जी7 को विकासशील देशों के लिए अधिक व्यावहारिक कार्य करने की जरूरत

2023-05-22 19:59:29

22 मई को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के चीन से जुड़े बयान के जवाब में कहा कि अगर जी7 के संबंधित देश सचमुच विकासशील देशों पर ध्यान देते हैं, तो उन्हें जल्द ही अपने वचनों का पालन करना चाहिये कि हर वर्ष जीडीपी के 0.7 प्रतिशत का इस्तेमाल विकास की सरकारी सहायता में किया जाएगा। साथ ही हर वर्ष विकासशील देशों को जलवायु वित्त के रूप में 1 खरब डॉलर प्रदान किये जाएंगे। उन देशों को ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी और कर्तव्य निभाना चाहिये, और विकासशील देशों के लिये ज्यादा वास्तविक कार्य करने चाहिये।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि अमेरिका-चीन संबंध जल्द से जल्द बेहतर होंगे। इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि हम अमेरिका से चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने और चीन की संप्रभु सुरक्षा और विकास हितों को नुकसान पहुंचाना बंद करने का आग्रह करते हैं। अमेरिका को अपनी वास्तविक कार्रवाई से चीन-अमेरिका संबंधों को सही रास्ते पर वापस लाना चाहिये।

कांगो (किंशासा) के राष्ट्रपति की चीन यात्रा के बारे में माओ निंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर कांगो (किंशासा) के राष्ट्रपति फ़ेलिक्स-एंटोनी त्सेसीकेदी तशिलोम्बो 24 से 29 मई तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। विश्वास है कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के व्यापक व गहन विकास में नयी ऊर्जा डालेगी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम