सीएमजी के दो कार्यक्रम चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की उपलब्धि सूची में शामिल

2023-05-21 16:12:09

चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन 18 और 19 मई को सफलता से चीन के शैनशी प्रांत के शीआन शहर में आयोजित हुआ। शिखर सम्मेलन के दौरान चीन और पांच मध्य एशियाई देशों ने सहयोग की कई सहमतियां संपन्न कीं। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा प्रस्तुत दो कार्यक्रम शिखर सम्मेलन की उपलब्धि सूची में शामिल हुए, चीनी फिल्म व टेलीविजन कार्यक्रम का प्रदर्शन और उच्च स्तरीय मीडिया वार्ता।

सीएमजी और पाँच मध्य एशियाई देशों की मीडिया संस्थाओं द्वारा आयोजित चीनी फिल्म व टेलीविजन कार्यक्रम का प्रदर्शन कार्यक्रम लोकप्रिय हुआ। सीएमजी द्वारा अनुवादित चीन के कार्यक्रम कजाकस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान की मुख्य मीडिया में प्रकाशित हुए। दर्शकों ने इन कार्यक्रमों से चीनी परंपरागत संस्कृति के बारे में जाना और चीन में विकास और मिली प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन के आयोजन से पहले सीएमजी और पाँच मध्य एशियाई देशों की मुख्य मीडिया संस्थाओं द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय वार्ता 16 मई को आयोजित हुई। मीडिया संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों, चीन स्थित राजदूतों और विशेषज्ञों ने चीनी शैली के आधुनिकीकरण और मध्य एशिया के सामने मौजूद नए अवसर पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया। मेहमानों का समान विचार है कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मानव जाति को आधुनिकीकरण साकार करने का नया चुनाव मिला। इससे मध्य एशिया समेत व्यापक विकासशील देशों को स्वतंत्र रूप से आधुनिक बनने की मिसाल दी गई।

शिखर सम्मेलन के दौरान सीएमजी ने कजाकस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की मुख्य मीडिया संस्थाओं के साथ सहयोग ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम