चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन क्षेत्र और दुनिया के लिए अहम

2023-05-21 16:05:22

चीन के शैनशी प्रांत के शीआन शहर में आयोजित चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित हुआ। हाल में मध्य एशिया और दक्षिण एशिया के कई विशेषज्ञों ने चाइना मीडिया ग्रुप के संवाददाताओं को बताया कि चीन और मध्य एशिया के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग से क्षेत्रीय आर्थिक विकास बढ़ा, जिससे विभिन्न क्षेत्रीय देशों के लोगों को फायदा मिला है। चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन पूरे एशिया, यहां तक कि पूरी दुनिया की सुरक्षा, विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पाकिस्तान के उद्योग मंत्री तस्नीम अहमद कुरैशी ने कहा कि चीन विकासशील देश होने के नाते यह समझता है कि विकासशील देशों को विकास का निष्पक्ष अवसर मिलना चाहिए। इसलिए चीन अन्य विकासशील देशों को अवसर देता है। चीन न सिर्फ अपने विकास पर ध्यान देता है, बल्कि क्षेत्र की समान प्रगति को भी सक्रियता से बढ़ाता है। चीन के सुझाव और कदम रचनात्मक हैं।

बांग्लादेश के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी डायलॉग के पूर्व कार्यकारी निदेशक मुस्तफिजुर रहमान ने कहा कि मध्य एशिया क्षेत्र बेल्ट एंड रोड के उच्च स्तरीय निर्माण का मिसाल क्षेत्र बन गया है। चीन रेलवे एक्सप्रेस की मात्रा एक नया रिकोर्ड बनी, जिससे परिवहन की लागत कम हुई और व्यापारिक सुविधा बढ़ रही है। बांग्लादेश कनेक्टिविटी, व्यापार और निवेश में चीन के साथ सहयोग मजबूत करना चाहता है और चीनी शैली के आधुनिकीकरण से सीखना चाहता है।

अफगानिस्तान के लीड रेडियो के संवाददाता फकीर मोहम्मद फकीरजई ने कहा कि चीन मध्य एशिया का आर्थिक विकास बढ़ाने और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव की प्रस्तुति के बाद दस वर्षों में चीन और पाँच मध्य एशियाई देशों के बीच सहयोग से क्षेत्र का विकास बढ़ाया गया। चीन और मध्य एशिया के बीच सहयोग अफगानिस्तान के मुद्दे के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगा और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता, यहां तक कि पूरी दुनिया की शांति के लिए महत्वपूर्ण होगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम