शी चिनफिंग ने माइक्रोनेशिया के नए राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा

2023-05-21 19:35:59

18 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वेस्ले डब्ल्यू सिमीना को संदेश भेजकर उन्हें माइक्रोनेशिया का नया राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और माइक्रोनेशिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 34 वर्षों में दोनों देशों के रिश्तों में आपसी सम्मान और समानता के आधार पर बड़ा विकास हुआ है, जिसने दोनों पक्षों की जनता को वास्तविक लाभ दिया है। राष्ट्रपति सिमीना लंबे समय से चीन-माइक्रोनेशिया मित्रता को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं। मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। मैं चीन-माइक्रोनेशिया संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं, और राष्ट्रपति सिमीना के साथ हाथ में हाथ डालकर कोशिश करूंगा, आपसी केंद्रीय हितों के मामलों पर एक दूसरे का समर्थन करूंगा, विभिन्न क्षेत्रों के आदान-प्रदान व सहयोग को गहन करूंगा। साथ ही चीन-माइक्रोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा दूंगा, ताकि दोनों देशों की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

चंद्रिमा

 

रेडियो प्रोग्राम