रूसी प्रधानमंत्री चीन का दौरा करेंगे

2023-05-20 16:51:50

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन 23 से 24 मई तक चीन की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

वांग वनपिन के मुताबिक, यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, व्यावहारिक सहयोग और समान चिंता वाले मुद्दों पर विचारों का गहन रूप से आदान-प्रदान होगा। पेइचिंग के अलावा रूसी प्रधानमंत्री मिशुस्तिन शांगहाई भी जाएंगे।

वांग वनपिन ने कहा कि सबसे बड़े पड़ोसी और प्रमुख उभरते बाजार देशों के रूप में चीन और रूस के बीच सहयोग में मजबूत लचीलापन, बड़ी निहित शक्ति और विशाल गुंजाइश मौजूद है। इस साल मार्च में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस की राजकीय यात्रा की। दोनों राष्ट्रपति अगले चरण में द्विपक्षीय संबंधों के विकास और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे। चीन द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने, प्रधानमंत्री मिशुस्टिन की चीन यात्रा के माध्यम से मानविकी तथा स्थानीय आदान-प्रदान को गहरा करने और विश्व अर्थव्यवस्था की बहाली में मजबूत गति प्रदान करने के लिए तत्पर है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम