शी चिनफिंग और फंग लीयुआन ने चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं का स्वागत किया

2023-05-19 10:38:17

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पत्नी फंग लीयुआन ने 18 मई की शाम को शैनशी प्रांत के शीआन शहर में चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले एशियाई देशों के नेताओं के लिए स्वागत समारोह और स्वागत दावत का आयोजन किया।

कजाखस्तान के राष्ट्रपति, किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति, उज़्बेकिस्तान और उनकी पत्नी ने इसमें हिस्सा लिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि शैनशी प्रांत प्राचीन रेशम मार्ग का पूर्वी शुरुआती बिंदु है। हजारों सालों से चीन और मध्य एशियाई देशों ने एक दूसरे से सीखा और शानदार प्राचीन रेशम मार्ग निर्मित किया था। कूटनीतिक संबंध स्थापना के बाद चीन और मध्य एशियाई देशों ने सहयोग कर उल्लेखनीय प्रगति की। चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में कितना भी परिवर्तन क्यों न हो, हम हमेशा एक दूसरे का सम्मान करते हैं और आपसी लाभ वाला सहयोग करते हैं।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मध्य एशिया के बीच सहयोग बढ़ाना रुझान और लोगों की इच्छा के अनुरूप है। विश्वास है कि हमारे समान प्रयास में शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन होगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम