शी चिनफिंग ने चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की और मुख्य भाषण दिया

2023-05-19 12:56:10

19 मई की सुबह पहले चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की गोलमेज बैठक शीआन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसकी अध्यक्षता की और मुख्य भाषण भी दिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि हम बहुत खुशी के साथ मध्य एशियाई देशों के दोस्तों से शीआन में मिलते हैं, मित्रता की चर्चा करते हैं, और सहयोग का विचार-विमर्श करते हैं। मैं चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से आप लोगों का हार्दिक स्वागत करता हूं। वर्तमान की दुनिया में एक सदी में अनदेखे बड़े परिवर्तन तेजी से हो रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में गहन व जटिल बदलाव हुआ है। मौके के साथ चुनौती भी मौजूद हैं। इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक वक्त पर हमने चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन किया, जो सहयोग व समान जीत वाले युग की रुझान से मेल खाता है, पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता की उम्मीद को दर्शाता है। वह चीन-मध्य एशियाई देशों के संबंधों के विकास के लिये महत्वपूर्ण व गहन प्रभाव डालेगा, और उसका वैश्विक महत्व है।

चंद्रिमा

 

रेडियो प्रोग्राम