चीन दुनिया के लिए चुनौतियों के बजाय अवसर लाता है : चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-19 18:35:55

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 मई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में जोर देते हुए कहा कि चीन दुनिया के लिए चुनौतियों के बजाय अवसर, उथल-पुथल के बजाय स्थिरता और जोखिमों के बजाय बीमा लाता है।

गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पहले कहा कि इस साल के जी-7 शिखर सम्मेलन की विज्ञप्ति में चीन से "डी-कोप्लिंग" के बजाय "डी-रिस्किंग" को बल दिया जाएगा। इस संबंध में वांग वनपिन ने उक्त टिप्पणी दी।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के मार्ग पर कायम है और पारस्परिक लाभ और उभय जीत के परिणामों की खुली रणनीति का मजबूती से पालन करता है। पिछले 10 वर्षों में, विश्व आर्थिक विकास में चीन का औसत योगदान जी-7 देशों के कुल योगदान से अधिक था। उन्होंने यह भी कहा कि तथाकथित "डी-रिस्किंग" के बारे में बात करने से पहले यह समझना है कि जोखिम क्या है और यह कहां से आता है।

उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सामने सबसे बड़ा जोखिम सैन्य श्रेष्ठता के आधार पर अफगानिस्तान, इराक और सीरिया जैसे कमजोर और छोटे देशों के खिलाफ क्रूर आक्रमण वाली आधिपत्यपूर्ण कार्रवाई है, बाजार के आर्थिक सिद्धांतों और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नियमों को कमजोर करने और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को सामान्य बनाकर अन्य देशों के उद्यमों को अनुचित रूप से दबाने की वर्चस्ववादी कार्रवाई है, और दुनिया को शीत युद्ध के युग में वापस खींचने की कोशिश करने की उलटी कार्रवाई है। इनमें से कोई भी जोखिम चीन से नहीं आता है, और ये सभी कुछ देशों से आते हैं जो विभिन्न तरीकों से चीन को लेबल करने की कोशिश करते हैं।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम