शी चिनफिंग ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ वार्ता की

2023-05-18 18:51:23

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 18 मई को दोपहर बाद शीआन में चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने और चीन की राजकीय यात्रा पर आए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिरोमोनोविच मिर्ज़ियोयेव के साथ वार्ता की।

शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव का स्वागत करते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व उज्बेकिस्तान ने सफल जनमत संग्रह आयोजित कर नया संविधान जारी किया, जिससे देश के लोगों द्वारा राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव का उच्च स्तरीय विश्वास और समर्थन जाहिर हुआ। मेरी ओर से आपको बधाई है। विश्वास है कि आपके नेतृत्व में उज्बेकिस्तान में सुधार और खुलेपन का रास्ता और विस्तृत होगा, नए उज्बेकिस्तान के निर्माण में लगातार उपलब्धियां हासिल होंगी।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि गत वर्ष सितंबर में मेरी उज्बेकिस्तान यात्रा के दौरान हम दोनों ने चीन-उज्बेकिस्तान द्विपक्षीय स्तर पर साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करने की घोषणा की और दोनों देशों के संबंधों का नया स्थान निश्चित किया। चीन उज्बेकिस्तान के साथ मिलकर व्यापक सहयोग को गहराते हुए साझा भाग्य वाले समुदाय की स्थापना करना चाहता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम