शीआन में शी चिनफिंग और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ वार्ता हुई

2023-05-18 17:34:34

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 18 मई को शीआन में आयोजित चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने और चीन की राजकीय यात्रा पर आए ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान के साथ वार्ता की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और ताजिकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से लेकर अब तक, दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से, द्विपक्षीय संबंधों ने अच्छे पड़ोसी और दोस्ती से लेकर रणनीतिक साझेदारी तक, फिर व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक छलांग लगाई है। चीन-ताजिकिस्तान संबंधों का गहरा ऐतिहासिक उद्गम, ठोस राजनीतिक आधार, समृद्ध सहयोग के विषय और व्यापक जन समर्थन है। नई स्थिति में दोनों देशों के लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए चीन ताजिकिस्तान के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के स्तर को व्यापक रूप से उन्नत करना चाहता है, पीढ़ी-दर-पीढ़ी मैत्री, आपसी लाभ और उभय जीत के चीन-ताजिकिस्तान साझा भाग्य वाले समुदाय की स्थापना को बढ़ावा देना चाहता है।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीन और ताजिकिस्तान को आपसी सम्मान और उच्च स्तरीय पारस्परिक विश्वास के आधार पर व्यापक रणनीतिक सहयोग को गहराना चाहिए। संप्रभुता, स्वतंत्रता, सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता जैसे मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर दृढ़ता से एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए और आपसी विश्वास के रणनीतिक भागीदार बनना चाहिए। दोनों पक्षों को उच्च गुणवत्ता वाले "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण को मजबूत करना चाहिए, अर्थव्यवस्था व व्यापार, कृषि, बड़ी परियोजनाएं आदि क्षेत्रों में सहयोग को गहराना चाहिए। चीन ताजिकिस्तान से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों का आयात करना चाहता है।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि दोनों देशों को मानविकी आदान-प्रदान, शिक्षा और मीडिया सहयोग को मजबूत करते हुए द्विपक्षीय संबंध की ठोस सामाजिक और जनमत नींव स्थापित करना चाहिए। चीन ताजिकिस्तान के साथ मिलकर कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना और दोनों देशों की एवं क्षेत्रीय सुरक्षा की रक्षा करना चाहता है। इसके साथ ही, वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल तथा वैश्विक सभ्यता पहल के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने, विकासशील देशों के सामान्य हितों की रक्षा करने, और मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने को तैयार है।

वार्ता में राष्ट्रपति रहमान ने कहा कि इस वर्ष ताजिकिस्तान और चीन के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ है। द्विपक्षीय संबंध अच्छी-पड़ोसी दोस्ती और देशों के बीच ईमानदार सहयोग का एक मॉडल बन गया है। ताजिकिस्तान एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता के साथ पालन करता है और ताजिकिस्तान-चीन रणनीतिक साझेदारी के विकास और दोनों देशों के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण पर डटा रहता है, क्योंकि यह दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के मूल हितों से मेल खाता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि ताजिकिस्तान चीन द्वारा प्रस्तावित वैश्विक सुरक्षा पहल, वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सभ्यता पहल का समर्थन करता है, अपनी राष्ट्रीय विकास रणनीति और "बेल्ट एंड रोड" पहल के संयुक्त निर्माण के गहन जुड़ाव को बढ़ावा देना चाहता है। इसके साथ ही, ताजिकिस्तान चीन के विकास अनुभव सीखते हुए अर्थव्यवस्था, व्यापार, उत्पादन ऊर्जा, कृषि, यातायात, हरित अर्थतंत्र, मानविकी आदि क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना चाहता है।

वार्ता के बाद, दोनों देशों के प्रमुखों ने "चीन-ताजिकिस्तान संयुक्त वक्तव्य" पर हस्ताक्षर किए,  और वे संयुक्त रूप से अर्थव्यवस्था, व्यापार, कनेक्टिविटी, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, स्थानीय आदान-प्रदान आदि क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाने के साझी बने।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम