शीआन : चीन और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपतियों के बीच मुलाकात

2023-05-18 18:42:15

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 18 मई को शीआन में चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सरदार बर्दिमुहामेदोव से मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति बर्दिमुहामेदोव के शिखर सम्मेलन में भागीदारी का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष जनवरी में आपने चीन की राजकीय यात्रा की। हम दोनों ने एक साथ द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने और द्विपक्षीय स्तर पर साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करने की घोषणा की, जिससे चीन-तुर्कमेनिस्तान संबंध का नया अध्याय जोड़ा गया।

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और तुर्कमेनिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 31 सालों में दोनों देश हमेशा एक दूसरे का सम्मान करते हुए आपसी लाभ और उभय जीत वाले सहयोग पर डटे रहते हैं। चीन-तुर्कमेनिस्तान संबंध में विकास की बड़ी निहित शक्ति और व्यापक संभावनाएँ मौजूद हैं। चीन तुर्कमेनिस्तान के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध के विकास को लगातार आगे बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ मिल सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम