स्मार्ट मधुमक्खी पालन से किसानों का जीवन अधिक समृद्ध हुआ

2023-05-17 14:41:57

पश्चिमी चीन के निंगश्या हुइ स्वायत्त प्रदेश का चिंग युआन ज़िला पहाड़ों के बीच बसा है ।वहां वनस्पति कवर दर ऊंची है और जंगली नेक्टर (nectar)प्लांट्स की कई किस्में हैं ,जो मधुमक्खी पालन की बेहतरीन जगह है।इधर के कुछ सालों में चिंग युआन ज़िले में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर मधुमक्खी पालन उद्योग की उन्नति की कोशिश की गयी। साथ ही व्यावसायिक प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान की स्थापना ,स्मार्ट मधुमक्खी घरों के बिग डेटा तंत्र की स्थापना ,स्मार्ट मधुमुक्खी पालन के विकास आदि तरीकों से मधुमक्खी पालकों को काफी मदद दी । इसे कारण स्थानीय किसानों का जीवन अधिक सरल और समृद्ध हो गया है ।

 

मा योंग चिंग युआन क्षेत्र के श्या छाओ गांव के किसान हैं ।वे लाखों मधुमक्खियां पालते हैं ।अपने मोबाइल फोन पर स्मार्ट मधुमक्खी फार्म बिग डेटा विश्लेषण व प्रदर्शन एप्प चलाकर उनको घर पर ही अपनी  मधुमक्खियों की स्थिति की पूरी जानकारी मिलती है,जैसे कितनी मधुमक्खियां काम के लिए उड़ गयीं हैं और कितनी बाहर नहीं गयीं । उन्होंने मीडिया को बताया कि पहले वे रोज मधुमक्खी फार्म जाते थे ।अब स्मार्ट फार्म होने के बाद वे एक महीने में सिर्फ दो बार जाते हैं ।

 

मा योंग के मधुमक्खियों के 200 बक्से निंग श्या थ्येन मु स्मार्ट मधुमक्खी पालन मॉडल केंद्र में रखे हुए हैं ।हरेक बक्से में एक छोटा पंखा ,एक छोटा हीटर और एक वीडियो कैमरा लगा है ।अगर बक्से में असामान्य स्थिति पैदा हुई ,वे मोबाइल  पर देख सकते हैं ।उन्होंने कहा कि पहले एक बक्से को खोलकर जांच करने में कम से कम 6 मिनट लगते थे और हर सुबह सिर्फ 30 बक्सों की जांच की जा सकती थी ।इतने बड़े मधुमक्खी फार्म के लिए तीन व्यक्तियों की जरूरत थी ।अब मैं अकेले सभी काम कर सकता हूं ।इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन से मधुमक्खियों की जीवन दर और उत्पादन क्षमता में काफी हद तक इजाफा हुआ है।बड़े पैमाने पर मधुमक्खी पालन करना वैज्ञानिक उपायों से अलग नहीं हो सकता ।

 

आंकड़ों के अनुसार चिन युआन ज़िले में अब मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों परिवारों की संख्या 1200 से अधिक है । यहां एक साल में 3 लाख किलो शहद का उत्पादन होता है और सालाना उत्पादन मूल्य 5 करोड़ युआन से ज्यादा है।

चिंग युआन जिले के व्यावसायिक तकनीक अनुसंधान संस्थान की उपाध्यक्ष मा होंग येन ने बताया कि अब स्मार्ट मधुमक्खी फार्म के हरेक बक्से पर एक क्यू आर कोड लगा हुआ होता है। ग्राहक क्यू आर कोड स्कैन कर मधुमक्खी पालन की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं । ऐसा शहद खरीदने से गुणवत्ता पर पक्का विश्वास होता है ।

उन्होंने कहा कि अगले चरण में हम ग्राहकों के लिए मधुमक्खी पालन करने का कारोबार आजमाएंगे ।इसका मतलब है कि ग्राहक पहले मधुमक्खी खरीदेंगे और हमारे किसान उनके लिए मधुमक्खी पालेंगे।ग्राहक मोबाइल   से क्लाउड मधुमुक्खी पालन की निगरानी कर सकते हैं ।अब शहद तैयार हुआ,तो मधुमक्खी पालक बोतल या बॉक्स में शहद भरकर कूरियर से ग्राहकों के भेजेंगे ।यह निश्चय ही मधुमक्खी पालन का अच्छा अनुभव और निवेश होगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम