शी चिनपिंग ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति टोकायव के साथ वार्ता की

2023-05-17 19:37:39

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 मई को पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव के साथ वार्ता की, जो चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।

शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति टोकायव का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि 17 मई को राष्ट्रपति टोकायव का 70वां जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

शी चिनफिंग के अनुसार, इस विशेष दिन पर राष्ट्रपति टोकायव चीन की राजकीय यात्रा करने आए हैं, जो दोनों देशों के बीच उच्च स्तर के संबंधों को प्रदर्शित करता है और एक बार फिर राष्ट्रपति टोकायव और चीन के बीच अटूट बंधन जाहिर होता है।

उन्होंने कहा कि चीन-कजाकिस्तान संबंधों ने एक नया "स्वर्णिम 30 वर्ष" शुरू किया। दोनों देशों को परंपरागत मैत्री का प्रचार करते हुए एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए, आपसी लाभ वाले सहयोग को गहराना चाहिए, एक साथ विकास और पुनरोद्धार की खोज करनी चाहिए, पीढ़ी-दर-पीढ़ी मैत्री, उच्च स्तरीय आपसी विश्वास और साझा नियति वाले समुदाय की स्थापना को बढ़ावा देना चाहिए।    

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम