व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थ के लिए पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने थाईवान की यात्रा की

2023-05-17 17:28:59

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस की थाईवान यात्रा के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह सिर्फ़ व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थ हासिल करने के लिए है।

प्रवक्ता के अनुसार, उन्होंने इस पर ध्यान दिया कि ब्रिटेन में सभी क्षेत्रों के लोगों ने ट्रस के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यह यात्रा एक प्रदर्शन थी, और सबसे खराब "इंटरनेट सेलिब्रिटी कूटनीति" थी। इस गैर-जिम्मेदार सांसद ने अपने देश को क्षति पहुंचाई है।

वांग वनपिन ने कहा कि थाईवान की मिनचिन पार्टी के अधिकारियों ने ब्रिटिश इतिहास में "सबसे कम समय वाली प्रधानमंत्री" का पक्ष लेने के लिए थाईवान में आम लोगों के टैक्स के पैसे खर्च किए। यह "थाईवान भक्ति" के बजाय "थाईवान बेचने" वाली कार्रवाई है। बाहरी शक्ति के साथ सांठ-गांठ कर स्वतंत्रता की तलाशने और उकसाने की मंशा जरूर विफल होगी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम