चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण को मिलेगा बढ़ावा- चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-16 17:53:58

चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन जल्द ही आयोजित होने वाला है। इसके संदर्भ में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 16 मई को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौजूदा शिखर सम्मेलन "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण पर चीन और मध्य एशियाई देशों की आम सहमति को और मजबूत करेगा। "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण के अग्रणी बने रहने के लिए दोनों पक्षों को मदद मिलेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष "बेल्ट एंड रोड" पहल की प्रस्तुति की 10वीं वर्षगांठ है। पिछले 10 सालों में चीन और मध्य एशियाई देशों ने एक साथ सिलसिलेवार प्रमुख परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया, जिनसे क्षेत्रीय देशों के लोगों को व्यापक लाभ मिला है। गत वर्ष चीन और पाँच मध्य एशियाई देशों के बीच व्यापार की कुल मात्रा 70 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक थी, जो इतिहास में एक नया रिकोर्ड है। दोनों पक्षों के बीच सहयोग के फलों ने चीन और मध्य एशियाई देशों के लिए आपसी सम्मान, अच्छे-पड़ोसी व दोस्ती, एकजुटता, पारस्परिक लाभ और उभय जीत पर डटे रहने की मजबूत नींव बनायी।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हाल ही में एक साक्षात्कार में चीन और रूस का नाम लेते हुए कहा था कि ताकत के आधार पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने की अनुमति नहीं है। जी7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक मजबूत संदेश देगा।

इसकी चर्चा करते हुए प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि मौजूदा जी7 शिखर सम्मेलन के मेजबान देश के रूप में जापान शिविरों के बीच टकराव को भड़काना और क्षेत्रीय हितों को नुकसान पहुंचाना चाहता है, चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम