चीन के सबसे प्रसिद्ध संग्रहालयों की झलक

2023-05-16 14:55:23

18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है ।अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय संघ ने इस साल का मुख्य विषय “संग्रहालय ,निरंतरता और बेहतर जीवन”निर्धारित किया है ।इस दिवस को मनाने के लिए इधर के कुछ दिनों में चीन के विभिन्न संग्रहालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। चीन में कुल 6 हजार से अधिक संग्रहालय हैं ।पेइचिंग शाही भवन संग्रहालय ,चीनी राष्ट्रीय संग्रहालय और थाईपेइ शाही भवन संग्रहालय उनमें से सबसे मशहूर माने जाते हैं ।आज हम इन तीन संग्रहालयों के बारे में बताएंगे।

पेइचिंग शाही भवन संग्रहालय की स्थापना 10 अक्तूबर 1925 में हुई ,जो पेइचिंग के केंद्र में स्थित शाही भवन यानी फॉरबिडन सिटी में है। पेइचिंग शाही भवन संग्रहालय चीन में सबसे बड़ा प्राचीन संस्कृति व कला संग्रहालय है और विश्व में तीन सबसे बड़े प्राचीन भवन समूहों में से एक है । पेइचिंग शाही भवन में काफी मात्रा में मूल्यवान ऐतिहासिक अवशेष और कलाकृतियां सुरक्षित हैं ,जिनकी संख्या दस लाख से अधिक है । उदाहरण के लिए पुराने चीनी चित्रण के की उच्च कोटि की रचना“ छिंग मिंग शांग ह थु” यहां रखी गयी है ।इस चित्र का इतिहास 800 साल से अधिक पुराना है ।इसमें तत्कालीन उत्तर सोंग राजवंश की राजधानी तुंग चिंग शहर में आम लोगों के जीवन और समृद्ध शहरी दृश्य देखे जा सकते हैं। इस शानदार चित्र की लंबाई 528.7 सेंटीमीटर ,चौड़ाई 24.8 सेंटीमीटर है ,जिस पर 587 पात्रों का जीवंत वर्णन किया गया है ।

 

चीनी राष्ट्रीय संग्रहालय पेइचिंग के थ्येन आनमन चौक के पास स्थित है ।वह एक ऐसा संग्रहालय है ,जो संग्रहण ,प्रदर्शनी ,अध्ययन ,पुरातत्व ,सार्वजनिक शिक्षा और सांस्कृतिक आदान प्रदान की भूमिका निभाता है ।इसमें सुरक्षित वस्तुओं व रचनाओं की संख्या 14 लाख से अधिक है ,जो सुदूर प्राचीन समय से आधुनिक काल तक विभिन्न ऐतिहासिक दौरों को कवर करते हैं ।यहां देश के पहले दर्जे वाले ऐतिहासिक अवशेषों की संख्या लगभग 6 हज़ार है ।विश्वविख्यात सीमुवु तिंग भी यहां देखा जा सकता है ।सीमुवु तिंग विश्व में अब तक  पाया गया सबसे बड़ा और सबसे भारी प्राचीन कांस्य बलिदान का बर्तन है ।तिंग का मतलब कड़ाहा होता है ।वह ईसा पूर्व 14 सदी से ईसा पूर्व 11 सदी के बीच निर्मित किया गया था।उसकी ऊंचाई 1.33 मीटर और वज़न 832.84 किलो है ,जो उस समय चीन के कांस्य ढलाई के स्तर का प्रतिनिधित्व करता है ।

थाईपेइ शाही भवन संग्रहालय एक बड़ा चतुर्मुखी संग्रहालय भी है ,जो थाईवान क्षेत्र में सबसे बड़ा संग्रहालय है। ऐतिहासिक कारणों से इस संग्रहालय की सबसे  बड़ी विशेषता है कि यहां चीन के विभिन्न क्षेत्रों के अनमोल प्राचीन अवशेष और निधियां मौजूद हैं, जिनकी संख्या 6 लाख 50 हजार से अधिक है । मसलन पेइचिंग शाही भवन ,शनयांग शाही भवन और छंग त शाही भवन के तमाम ऐतिहासिक अवशेष यहां देखे जा सकते हैं ।  (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम