पिछले एक दशक में चीन और मध्य एशिया के बीच घनिष्ठ उच्च स्तरीय आवाजाही

2023-05-16 16:41:44

पिछले दस वर्षों में, चीन और पाँच मध्य एशियाई देशों ने उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को बनाए रखा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सात बार मध्य एशिया की यात्रा की, जिनमें चार बार कजाकिस्तान की यात्रा शामिल है।

 

सितंबर 2013 में शी चिनफिंग ने अपनी पहली मध्य एशिया यात्रा की ।कजाकिस्तान के नाजारबायव विश्वविद्यालय में उन्होंने जन मित्रता का प्रचार कर एक साथ बेहतर भविष्य रचना नामक भाषण दिया ।इस भाषण में शी ने मध्य एशियाई देशों के प्रति चीन की मैत्रीपूर्ण सहयोग नीतियों का विस्तृत रूप से व्याख्यान किया ।

 

उन्होंने आशा जतायी कि चीन मध्य एशियाई देशों के साथ निरंतर पारस्परिक विश्वास ,मित्रता ,सहयोग मजबूत कर समान विकास व समृद्धि बढ़ाएगा और विभिन्न देशों कि जनता के कल्याण के लिए काम करेगा ।

 

सितंबर 2022 में कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में शी चिनफिंग फिर कजाकिस्तान पहुंचे ।उन्होंने कहा कि इस यात्रा से हमारी गहरी मित्रता और चीन-कजाकिस्तान के ऊंचे और विशेष संबंध जाहिर हुए हैं ।

वर्तमान में चीन और पाँच मध्य एशियाई देशों ने सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी स्थापित की है और एक साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण करने के सहयोगी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये हैं ।

चीन के शीआन शहर में आने वाले चीन-मध्य एशिया शिखर बैठक पर चीन और पाँच मध्य एशियाई देश फिर विश्व को द्विपक्षीय संबंधों का उच्च स्तरीय विकास दिखाएंगे ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम