शी चिनफिंग ने इरिट्रिया के राष्ट्रपति के साथ वार्ता की

2023-05-16 14:46:41

 

15 मई के दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जन वृहद भवन में चीन की राजकीय यात्रा कर रहे इरिट्रिया के राष्ट्रपति इसाईस अफवेर्की के साथ वार्ता की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन इरिट्रिया के साथ घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंधों को गहन करना चाहता है, और चीन-इरिट्रिया रणनीतिक साझेदार संबंधों को नयी मंजिल पर पहुंचाना चाहता है।

शी चिनफिंग ने कहा कि राष्ट्रपति इसाईस अफ़्रीका में एक वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं, जो चीनी जनता के पुराने दोस्त हैं। मैं आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। चीन और इरिट्रिया के बीच परंपरागत मित्रता बहुत मजबूत है। दोनों देशों ने इरिट्रिया की स्थापना के दिन पर राजनयिक संबंधों की स्थापना की है। इस वर्ष के 24 मई को हम दोनों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ का स्वागत करेंगे। हम इस मौके से लाभ उठाकर दोनों देशों के संबंधों के ज्यादा से ज्यादा अच्छे विकास को मजबूत करेंगे।

शी चिनफिंग के अनुसार 30 वर्षों में चीन और इरिट्रिया आपस में विश्वास करते हैं और एक दूसरे का समर्थन देते हैं। चीन इरिट्रिया का विश्वसनीय दोस्त है। वर्तमान में अस्थिर और अनिश्चित अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने चीन-इरिट्रिया संबंधों का विकास करना न सिर्फ़ दोनों देशों के समान व दीर्घकालीन लाभ से मेल खाता है, बल्कि क्षेत्रीय शांति और अंतर्राष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता की रक्षा करने के लिये महत्वपूर्ण है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम