"छ्युशी" चीनी पत्रिका में शी चिनफिंग का महत्वपूर्ण लेख प्रकाशित किया जाएगा

2023-05-15 19:45:12

16 मई को चीनी पत्रिका "छ्युशी" के 10वें खंड में राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक महत्वपूर्ण लेख प्रकाशित होगा, जिसका शीर्षक है- "20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के चौथे सामूहिक अध्ययन में भाषण"।

इस लेख में बल देते हुए कहा गया है कि चीन में नए युग में चीनी विशेषताओं वाले समाजवाद के विचार के अध्ययन और कार्यान्वयन के विषय पर सामूहिक अध्ययन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य एक प्रदर्शन भूमिका निभाकर, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों में नए युग में विषय शिक्षा में चीनी विशेषताओं वाली समाजवादी विचारधारा के अध्ययन और कार्यान्वयन को बढ़ावा देना और ठोस वैचारिक व सैद्धांतिक नींव रखना है।

इस लेख के अनुसार, यह अध्ययन नए युग और नई यात्रा में विकास की नई स्थिति बनाने की मूलभूत आवश्यकता है। इस दौरान, सीपीसी सदस्यों को विचारधारा की वैज्ञानिक प्रणाली और सार पर महारत हासिल करनी चाहिए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम