शी चिनफिंग ने चीनी पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मध्य एशियाई छात्रों को जवाबी पत्र भेजा

2023-05-15 18:49:59

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में चीनी पेट्रोलियम विश्वविद्यालय (पेइचिंग) में पढ़ने वाले मध्य एशियाई छात्रों को जवाबी पत्र भेजा, और उन्हें चीन व मध्य एशियाई देशों के बीच संबंधों के विकास को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मध्य एशियाई देश पहाड़ों और नदियों से जुड़े हुए हैं, दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और समान नियति साझा करते हैं। 2013 में, मैंने मध्य एशियाई देशों में संयुक्त रूप से "सिल्क रोड इकोनॉमिक बेल्ट" बनाने की पहल का प्रस्ताव रखा था। पिछले 10 वर्षों में, चीन-मध्य एशिया संबंध लगातार नई ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं, और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग तेजी से आगे बढ़ा है, जिससे दोनों देशों के लोगों को लाभ हुआ है।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन और मध्य एशियाई देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी वाले युवाओं द्वारा आगे बढ़ाने की जरूरत है। आप लोग चीन-मध्य एशिया संबंधों के गवाह, लाभार्थी, निर्माता और संचारक हैं। आशा है कि आप चीन-मध्य एशिया मित्रवत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, सिल्क रोड भावना का प्रचार करते हुए मैत्रीपूर्ण दूत और सहयोग सेतु बनेंगे, ज्यादा घनिष्ठ चीन-मध्य एशिया साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए अपने योगदान देंगे।

बता दें कि हाल ही में चीनी पेट्रोलियम विश्वविद्यालय (पेइचिंग) में पढ़ने वाले मध्य एशियाई देशों के विद्यार्थियों ने शी चिनफिंग को पत्र भेज कर चीन में अपने अध्ययन जीवन के बारे में बताया। पत्र में उन्होंने मेहनत से पढ़ने, सहयोग को मजबूत करने, चीन-मध्य एशिया साझा भाग्य वाले समुदाय की स्थापना के लिए योगदान देने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम