दक्षिण-से-उत्तर जल अंतरण परियोजना के तहत 62 अरब घन-मीटर पानी को उत्तरी चीन तक पहुंचाया गया

2023-05-15 18:39:12

चीन की दक्षिण-से-उत्तर जल अंतरण परियोजना ग्रुप कंपनी ने 14 मई को घोषणा की कि इस परियोजना के पूर्व और मध्य लाइन के पहले चरण में 62 अरब घन-मीटर से अधिक पानी को उत्तरी चीन तक पहुंचाया गया है, जिनमें पारिस्थितिक जल-आपूर्ति के लिए लगभग 10 अरब घन-मीटर पानी है। इससे उल्लेखनीय आर्थिक, सामाजिक, पारिस्थितिक लाभ मिला है।

चीन की दक्षिण-से-उत्तर जल अंतरण परियोजना के पूर्व और मध्य लाइनों के पहले चरण में दिसंबर 2014 में पूर्ण जल आपूर्ति शुरू हुई। इसके बाद से वार्षिक जल-आपूर्ति की मात्रा में वृद्धि जारी है, जिससे बड़े और मध्यम आकार वाले 42 तटीय शहरों में 280 से अधिक काउंटियों और जिलों के सीधे 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिला है। वर्तमान में दक्षिण चीन से पहुंचाए गए पानी ने पेइचिंग में शहरी जल आपूर्ति का 75 प्रतिशत और थ्येनचिन में शहरी जल आपूर्ति का 99 प्रतिशत हिस्सा लिया है। 

हाल ही में चीनी जल संसाधन मंत्रालय द्वारा आयोजित एक संबंधित बैठक से मिली खबर के अनुसार, भविष्य में दक्षिण-से-उत्तर जल अंतरण परियोजना की डिजिटलीकरण, नेटवर्किंग और बुद्धिमान क्षमताओं व स्तरों के संचालन और प्रबंधन में सुधार किया जाएगा, जल को प्राप्त करने वाले क्षेत्रों में जल बचत उद्योगों के विकास का समर्थन किया जाएगा, और इस परियोजना के भावी उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम