चीनी विदेश मंत्रालय ने जी7 से किया आर्थिक दबाव के सहअपराधी न बनने का आग्रह

2023-05-12 17:13:33

 चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 12 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जोर देते हुए कहा कि चीन जी 7 से बंद और अनन्य "छोटा वृत्त" बनाना बंद करने और आर्थिक दबाव के सहअपराधी न बनने का आग्रह करता है।

   रिपोर्ट के अनुसार जी 7 सदस्य चीन को एक संकेत भेजने के लिए "आर्थिक जबरदस्ती" की संयुक्त प्रतिक्रिया की घोषणा करेंगे। वांग वनपिन ने इस सम्बंध में बताया कि चीन स्वयं अमेरिका द्वारा आर्थिक दबाव का शिकार है, और हम हमेशा अन्य देशों के आर्थिक दबाव का दृढ़ता से विरोध करता है।

   वांग वनपिन ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2000 से 2021 तक, अमेरिकी विदेशी प्रतिबंधों में 933% की वृद्धि हुई। अकेले ट्रम्प प्रशासन ने चार वर्षों में 3,900 से अधिक प्रतिबंध लगाए। अमेरिका ने दुनिया के लगभग 40 देशों पर एकतरफा आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे दुनिया की लगभग आधी आबादी प्रभावित हुई है। वास्तव में जी 7 के अन्य सदस्य अमेरिका द्वारा आर्थिक दबाव और धमकाने के प्रति प्रतिरक्षित नहीं हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम