आस्ट्रेलिया के साथ रचनात्मक वार्ता से आर्थिक व व्यापारिक सवाल का समाधान करने को तैयार चीन:वांग वनपिन

2023-05-11 18:18:45

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 मई को हुई प्रेस वार्ता में आस्ट्रेलियाई विदेश व व्यापार मंत्री की चीन-यात्रा की चर्चा में बताया कि चीनी पक्ष आस्ट्रेलिया के साथ रचनात्मक सलाह मशविरे से संतुलित तौर पर आर्थिक व व्यापारिक मुद्दों पर अपनी अपनी चिंता का समाधान करना चाहता है ताकि दोनों देशों की जनता को लाभ मिले ।

उन्होंने कहा कि चीन और आस्ट्रेलिया दोनों एशिया व प्रशांत के महत्वपूर्ण देश हैं ।दोनों देशों के आर्थिक ढांचे एक दूसरे के पूरक हैं ।चीन-आस्ट्रेलिया सम्बंध का सुधार करना दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल हित में है ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम