आस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री की चीन यात्रा से चिंता दूर करने का इच्छुक चीन

2023-05-11 18:19:40

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शु युथिंग ने 11 मई को प्रेस वार्ता कर चीन-मध्य एशिया ,चीन-अमेरिका ,चीन-यूरोप और चीन-आस्ट्रेलिया व्यापार पर ज्वलंत मुद्दों संबंधी सवालों का जवाब दिया ।

चीन-मध्य एशिया शिखर बैठक शीआन में आयोजित होगा ।प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल चीन और मध्य एशिया के पाँच देशों का व्यापार 70 अरब अमेरिकी डॉलर रहा ।इस मार्च के अंत तक पाँच देशों में चीन का कुल प्रत्यक्ष निवेश 15 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक था ।चीनी वाणिज्य मंत्रालय इस शिखर बैठक का मौका पकड़कर चीन-मध्य एशिया व्यापार को नयी मंजिल पर ले जाने को तैयार है ।

अमेरिका दवारा चीन में निवेश सीमित करने की खबर की चर्चा में प्रवक्ता ने कहा कि अगर खबर सच्ची है ,तो हम इस का डटकर विरोध करते हैं ।चीन उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करेगा और विभिन्न देशों के उद्यमों के निवेश का स्वागत करेगा ।

आस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री की मौजूदा चीन यात्रा की चर्चा में प्रवक्ता ने कहा कि चीन इस यात्रा से व्यापार में एक दूसरे की चिंता दूर करने का इच्छुक है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम