शी चिनफिंग ने नौसेना की पनडुब्बी टुकड़ी के जवानों को जवाबी पत्र भेजा

2023-05-11 19:22:46

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में नौसेना की पनडुब्बी टुकड़ी के एक दस्ते के जवानों को जवाबी पत्र भेजकर उन को स्नेहपूर्ण अभिवादन और प्रेरणा दी ।

शी ने कहा कि आप लोगों का पत्र पढ़कर मालूम हुआ कि आप लोगों ने साहसी से भारी जिम्मेदारी उठाकर सिलिसिलेवार कठिनाइयां दूर कर विभिन्न कार्यों का सफलता से अंजाम दिया ।मैं इस पर बहुत खुश हूं ।

उन्होंने बल दिया कि पनडुब्बी टुकड़ी गहरे महासागर में लड़ाई लड़ती है ,जिस का कार्य शौर्य और जिम्मेदारी बड़ी है ।आशा है कि आप लोग निरंतर कार्य पूरा करने की क्षमता उन्नत करेंगे औऱ चौतरफा अभ्यास के जरिये श्रेष्ठ अंडरवार्टर योद्धा बनेंगे और  सेना की स्थापना की सौ वर्षगांठ का निर्धारित लक्ष्य साकार करने के लिए अधिक बड़ा योगदान देंगे ।

बता दें कि अप्रैल 2013 में शी चिनफिंग ने इस दस्ते के जवानों को देखा और उन के साथ भोजन कर विचारों का आदान प्रदान किया था ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम