जी7 देश अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन और नियम तोड़ने के प्रतिनिधि हैं: चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-11 17:25:25

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सम्बंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जी7 ने चीन से अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने की मांग की, लेकिन वे स्वयं अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने और तोड़ने के प्रतिनिधि मात्र हैं।

   वांग वनपिन ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय नियमों की बात आती है, तो हमें पहले यह पता लगाना चाहिए कि अंतर्राष्ट्रीय नियम क्या हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के अधिकांश देश इस बात से सहमत हैं कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंड अंतर्राष्ट्रीय नियम हैं जिनका सभी देशों को पालन करना चाहिए। जी 7 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर का शायद ही कभी उल्लेख किया गया हो। जी 7 द्वारा उल्लेखित अंतर्राष्ट्रीय नियम विचारधारा और मूल्यों द्वारा तैयार किए गए पश्चिमी नियम हैं। यह "अमेरिका फर्स्ट" का नियम है और जी 7 के प्रभुत्व वाला "छोटा वृत्त" है।

   वांग वनपिन ने कहा कि हाल के वर्षों में अमेरिका 17 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों या समझौतों जैसे यूनेस्को और पेरिस समझौते से हट गया है। अमेरिका अंधाधुंध तरीके से छिपकर बातें सुनने और दुनिया भर के रहस्यों को चुराने में लगा हुआ है, यहाँ तक कि G7 के सहयोगी भी ये कार्य कर रहे हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम