एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में चीनी खिलाड़ियों ने तीन विश्व रिकार्ड तोड़े

2023-05-11 15:27:43

10 मई को दक्षिण कोरिया में चल रही एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में चीनी खिलाड़ियों ने पुरुष 89 किलो वर्ग और महिला 81 किलो वर्ग के टोटल रिजर्ट के स्वर्ण पदक जीते और तीन विश्व रिकार्ड तोड़े।

पुरुष 89 किलो वर्ग की स्पर्द्धा मुख्य तौर पर दो चीनी खिलाड़ियों के बीच चली ।ली तायिन और थ्येन थो ने लगातार इस वर्ग के स्नैच ,क्लीन एंड जर्क और टोटल रिजर्ट के तीन नये विश्व रिकार्ड स्थापित किये ।स्नैच की प्रतियोगिता में ली तायिन ने 180 किलो में स्वर्णँ पदक जीतकर विश्व रिकार्ड तोड़ा ।क्लीन एंज जर्क की प्रतियोगिता में थ्येन थो ने 222 किलो में स्वर्ण पदक जीता और पूर्व विश्व रिकार्ड (221किलो) तोड़ दिया ,जबकि ली तायिन 216किलो में दूसरे स्थान पर रहे ।ली तायिन ने 396 किलो में टोटल रिजर्ट का खिताब जीतते हुए पूर्व विश्व रिकार्ड(395 किलो) को भी तोड़ दिया।

महिला 81 किलो वर्ग की स्पर्द्धा में चीनी खिलाड़ी ल्यांग श्योमेइ ने स्नैच ,क्लीन एंड जर्क और टोटल रिजर्ट के तीन स्वर्ण पदक जीते ।

ध्यान रहे मौजूदा एशियाई चैंपियनशिप एशियाई देशों और क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए पेरिस ओलंपिक पात्रता रैंकिंग का एक अहम पड़ाव है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम