अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बाहर नहीं रखना चाहिएःचीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-10 18:28:40

पांचवें चीन-अफगानिस्तान-पाकिस्तान विदेश मंत्री वार्तालाप के संयुक्त बयान की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि यह अफगान अंतरिम सरकार की हिस्सेदारी वाला पहला बहुपक्षीय मतैक्य संपन्न दस्तावेज है ।अफगान तालिबान ने पहली बार तथाकथित ईस्ट तुर्केस्तान इस्लामिक मूवमेंट को आतंकवादी गतिविधि में भाग लेने की अनुमति न देने वाला लिखित वादा दिया ,जो अगले चरण में चीन अफगान संबंध और क्षेत्र में आतंकवाद का विरोध करने वाले सुरक्षा सहयोग के लिए बड़ा महत्व रखता है ।

प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान का परंपरागत अच्छा पड़ोसी देश के नाते अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बाहर नहीं रखना चाहिए ।हमें आशा है क अफगान आंतरिक सरकार सही दिशा में कदम उठाकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समझ व विश्वास जीतने की कोशिश करेगी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में मिलने के लिए लाभदायक शर्तें तैयार करेगी ।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने हाल ही में बताया कि चीन शिनच्यांग व तिब्बत में अल्पसंख्यक जातियों के बीच डीएनए एकत्र कर उन की निगरानी करता है ।इस के प्रति प्रवक्ता ने बताया कि यह बेतुका और झूठी खबर है ,जिसका कोई मतलब नहीं है ।उन्होंने बल दिया कि चीन कानूनी देश है ।चीनी नागरिकों की निजता को कानूनी सुरक्षा मिलती है ।

जापान द्वारा नाभिकीय प्रदूषित जल से निपटने के तरीके की चर्चा में प्रवक्ता ने बताया कि जापान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता से संजीदगी से निपटना और ठोस कदमों से एशियाई पड़ोसी देशों व अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास प्राप्त करना चाहिए ।प्रवक्ता ने कहा कि जापान सरकार बार-बार कहा करती है कि फुकुशिमा नाभिकीय प्रदूषित जल सुरक्षित है और हानि रहित है ,तो जापान क्यों प्रत्यक्ष रूप से अपने देश में प्रदूषित जल नहीं छोड़ रहा है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम