अप्रैल तक चीन के वस्तु व्यापार में 5.8 प्रतिशत इजाफा हुआ

2023-05-09 16:28:20

चीनी कस्टम द्वारा 9 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले चार महीने में चीन के वस्तु व्यापार के आयात निर्यात की कुल रकम 133 खरब 20 अरब युवान दर्ज हुआ ,जो पिछले साल की समान अवधि से 5.8 प्रतिशत बढ़ा ।

 

इस जनवरी से अप्रैल तक चीन का निर्यात 76 खरब 70 अरब युवान रहा ,जो पिछले साल की समान अवधि से 10.6 प्रतिशत बढ़ा ।चीन का आयात 56 खरब 50 अरब युवान रहा ,जो पिछले साल की समान अवधि से 0.02 प्रतिशत रहा ।

 

उल्लेखनीय बात है कि नयी ऊर्जा वाले वाहनों के निर्यात में तेजी आने से इस साल के पहले चार महीने में चीन की मोटर गाड़ियों का निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 120.3 प्रतिशत बढ़ा ।

 

पहले चार महीने में आशियान चीन का पहला सब से बड़ा व्यापार साझेदार है ,जबकि यूरोपीय संघ चीन का दूसरा सब से बड़ा व्यापार साझेदार है ।

इस दौरान बेल्ट एंड रोड देशों क साथ चीन का निर्यात आयात 46 खरब 10 अरब युवान रहा ,जो पिछसे साल की समान अवधि से 16 प्रतिशत अधिक रहा ।

चीनी कस्टम के सांख्यिकी विभाग के निदेशक ल्यु ता ल्यांग ने बताया कि चीन के विदेश व्यापार में स्थिर विकास का रूझाव बना रहता है ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम