वांग यी ने ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टिम बैरो से फोन पर बातचीत की

2023-05-09 10:59:18

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के विदेश मामले आयोग कार्यालय के प्रधान वांग यी ने 8 मई को ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टिम बैरो से फोन पर बातचीत की।

इस दौरान, वांग यी ने कहा कि चीन चीन-ब्रिटेन संबंधों को बहुत महत्व देता है। उम्मीद है कि दोनों पक्ष एक ही दिशा में आगे बढ़ेंगे, आदान-प्रदान की गति को बनाए रखेंगे, हस्तक्षेप को खत्म करेंगे, सहयोग पर ध्यान देंगे, मतभेदों को ठीक से संभालेंगे, और नई स्थिति में द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा की ओर बढ़ावा देंगे।

वांग यी ने बल देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों में चीन एकमात्र प्रमुख देश है, जिसने पूर्ण पुनः एकीकरण हासिल नहीं किया है। थाईवान चीन का एक हिस्सा है। यह न केवल एक ऐतिहासिक तथ्य है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति भी है। उम्मीद है कि ब्रिटेन एक-चीन सिद्धांत का पालन करना जारी रखेगा, चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करेगा, एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में न हस्तक्षेप वाले सिद्धांत का पालन करेगा, और एक-दूसरे के मूल हितों व प्रमुख चिंताओं का सम्मान करेगा।

वहीं, बातचीत में टिम बैरो ने कहा कि ब्रिटेन और चीन दोनों सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य ही नहीं, बल्कि वैश्विक प्रभाव वाले प्रमुख देश भी हैं। ब्रिटेन एक-चीन नीति का पालन करना जारी रखता है, चीन के साथ मिलकर संचार और आदान-प्रदान बनाए रखते हुए सहयोग को गहरा करना चाहता है, और स्थिर, स्वस्थ व परिपक्व द्विपक्षीय संबंध की स्थापना को बढ़ावा देना चाहता है। इसके साथ ही, ब्रिटेन चीन के साथ संयुक्त रूप से वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए भी तैयार है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम