त्रिपक्षीय सहयोग चैनल के माध्यम से क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं चीन-अफगानिस्तान-पाक : चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-09 17:40:24

6 मई को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री छिन कांग ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाँचवीं चीन-अफगानिस्तान-पाक विदेश मंत्री बैठक में भाग लिया।

इस सम्बंध में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 9 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बातचीत के दौरान तीनों पक्षों के विदेश मंत्री अच्छे पड़ोसी और आपसी विश्वास, सुरक्षा सहयोग और आतंकवाद-विरोधी, कनेक्टिविटी, व्यापार और निवेश पर कई समानताएं बनायी हैं। तीनों पक्षों ने पांचवीं चीन-अफगानिस्तान-पाक विदेश मंत्री बैठक पर एक संयुक्त बयान भी जारी किया, जो आपसी सम्मान, समान परामर्श और पारस्परिक लाभ के सिद्धांतों के आधार पर राजनीति, विकास और सुरक्षा के तीन प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और गहराने के लिए दृढ़ संकल्प लिया है।

जैसा कि चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री छिन कांग ने बताया, चीन, चीन-अफगानिस्तान-पाक त्रिपक्षीय सहयोग चैनल के माध्यम से तीनों देशों के बीच रणनीतिक संचार और नीति समन्वय को मजबूत करने, अच्छे-पड़ोसी दोस्ती और रणनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाने, आतंकवाद विरोधी नीतियों को मजबूत करने के लिए तैयार है। तीनों देश हितों के बंधन को गहरा करने और क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि को बनाए रखना और बढ़ावा देने के इच्छुक हैं।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम