गिरोह बनाने से टकराव करने का कोई रास्ता नहीं है : चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-09 10:53:41

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा 8 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि जापान और दक्षिण कोरिया ने 7 मई को शिखर वार्ता की, उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल मुद्दों के जवाब में, जापान और दक्षिण कोरिया ने दोनों देशों, और अमेरिका, जापान व दक्षिण कोरिया तीनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने का फैसला किया है। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

इस मौके पर चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि संबंधित कार्रवाइयों से क्षेत्रीय तनावपूर्ण स्थिति और बढ़ेगी, परमाणु अप्रसार प्रणाली कमजोर होगी, और अन्य देशों के सामरिक हितों को नुकसान पहुंचेगा। उन्हें उम्मीद है कि संबंधित देश आगे गलत रास्ते पर नहीं चलेंगे।

वांग वनपिन ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे की जड़ और संदर्भ स्पष्ट हैं। गिरोह बनाने और छोटे घेरे में टकराव में शामिल होने की प्रथा के लिए कोई रास्ता नहीं है। विभिन्न पक्षों को राजनीतिक समाधान की दिशा पर डटे रहते हुए संतुलित तरीके से एक-दूसरे की वैध चिंताओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए, ताकि प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता को बरकरार रखा जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम