नाटो को अपने अपराध का आत्म निरीक्षण करना चाहिएः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-05-08 18:56:05

24 साल पहले 7 मई को अमेरिका के नेतृत्व में नाटो द्वारा युगोस्लाविया स्थित चीनी दूतावास पर बमबारी के भयावह अनुभव को याद करते हुए  चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि चीनी दूतावास पर नाटो की इस बमबारी में तीन चीनी संवाददाताओं की मौत हुई थी और बीस से अधिक राजनयिक घायल हुए थे ।चीनी जनता इस क्षति औऱ नाटो के इस अपराध को कभी नहीं भूलेगा ।

उन्होंने कहा कि नाटो को अपने अपराध का आत्म निरीक्षण कर शीत युद्ध की मानसिकता पूरी तरह छोड़कर यूरोप व विश्व की शांति व स्थिरता के लिए ठोस काम करना चाहिए ।

प्रेस वार्ता में प्रवक्ता ने घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री छिन कांग निमंत्रण पर 8 से 12 मई तक जर्मनी ,फ्रांस व नोर्वे की यात्रा करेंगे ।

7 मई को हुई अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक ने अरब लीग में सीरिया की वापसी पर समर्थन दिया ।इस के प्रति प्रवक्ता ने कहा कि चीन इस का स्वागत करता है और सीरिया को बधाई देता है ।चीन अरब विश्व की एकता का समर्थन करता है औऱ इस के लिए कोशिश करता रहेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम