अमेरिका चीन-अफ़्रीका सहयोग मुद्दे पर ज्यादा खुला व सहनशील रुख अपनाए

2023-05-05 19:45:22

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका को चीन-अफ़्रीका सहयोग के मुद्दे पर ज्यादा खुला व सहनशील रुख अपनाना चाहिये। चीन-अफ़्रीका सहयोग अच्छा है या नहीं? अफ़्रीकी लोगों की बातें सबसे विश्वसनीय हैं।

माओ निंग ने कहा कि लंबे समय से चीन पारदर्शी और खुले सिद्धांत का पालन करने पर कायम रहता है, अफ़्रीका की मांग के आधार पर व्यवहारिक सहयोग करता है, लगातार नये क्षेत्रों में नये सहयोग का विकास करता है। और सहयोग की उपलब्धियां पूरे अफ़्रीकी महाद्वीप में प्रसारित हुई हैं। साथ ही चीन सरकार ने अफ़्रीका में चीनी उद्यमों को सामाजिक कर्तव्य निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। चीन-अफ़्रीका सहयोग अच्छा है या नहीं? इस बारे में अफ़्रीकी लोगों के विचार सबसे विश्वसनीय हैं।

अमेरिका और थाईवान के बीच सैन्य संपर्क रखने की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि अमेरिका को एक चीन की नीति और चीन-अमेरिका के तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करना चाहिये। साथ ही थाईवान को हथियार बेचना और थाईवान के साथ सैन्य संपर्क रखना बंद करना चाहिये, और थाईवान जल्डमरूमध्य में तनाव पैदा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अमेरिका थाईवान को “बारूद के ढेर” में बदल रहा है, जिससे व्यापक थाईवानी बंधुओं को नुकसान पहुंचेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम