निवेश संस्थान चीन के विकास को लेकर आशान्वित

2023-05-04 17:01:26

चीनी जन बैंक की स्थिर मुद्रा नीति लचीली, सटीक और प्रभावी ढंग से कायम रही। चीन में आर्थिक विकास की बेहतरीन स्थिति बनी रही है। संबंधित समर्थन नीति के कार्यान्वयन के चलते निवेश संस्थान चीन के विकास को लेकर आशान्वित हैं।

हाल में चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉर्पोरेशन ने इस साल चीन में आर्थिक वृद्धि दर 6 प्रतिशत तक बढ़ाई। कंपनी ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही में चीन में आर्थिक वृद्धि बहाल हुई, नीति समर्थन मजबूत है और ऋण की वृद्धि भी बाजार की अपेक्षा से अधिक रही। अनुमान है कि चीनी अर्थव्यवस्था की आंतरिक शक्ति लगातार बढ़ेगी।

मॉर्गन स्टेनली के अधीनस्थ ह्वाशिन फंड के निवेश विभाग के उप प्रमुख लेई चियोंग ने कहा कि ऑफलाइन खपत में बढ़ोतरी के कारण खानपान उद्योग का विकास तेज बना रहा। इसके साथ वस्त्र, कॉस्मेटिक, ऑटोमोबाइल और संचार उपकरणों की बिक्री में भी इजाफा हुआ। आर्थिक वृद्धि में खपत की भूमिका जाहिर हुई।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम