सीआईए के साइबर हमलों से जुड़ी रिपोर्ट जारी

2023-05-04 15:24:58

चीनी राष्ट्रीय कंप्यूटर वायरस आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र और 360 कंपनी ने 4 मई को संयुक्त रूप से एक जांच रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में सीआईए द्वारा इंटरनेट के जरिए अन्य देशों पर हमला करने से जुड़ी स्थिति का खुलासा किया गया और चीन व अन्य देशों में हुए नेटवर्क सुरक्षा के विशिष्ट मामलों की प्रक्रिया सार्वजनिक की गई। इसके अलावा, रिपोर्ट में सीआईए की साइबर जासूसी और संबंधित वास्तविक खतरनाक गतिविधियों का व्यापक विश्लेषण भी किया गया। यह रिपोर्ट दुनिया भर में साइबर हमलों के पीड़ितों को संदर्भ और सलाह देगी।

सीआईए अमेरिका सरकार की मुख्य खुफिया एजेंसियों में से एक है। लंबे समय से सीआईए दुनिया भर में गुप्त रूप से "शांतिपूर्ण विकास" और "रंग क्रांति" का कार्यान्वयन करता है और जासूसी की गतिविधि जारी रखता है।

वर्ष 2020 में 360 कंपनी ने स्वतंत्र रूप से एक साइबर हमला संगठन का पता लगाया, जो कभी उजागर नहीं हुआ था। इस संगठन ने सीआईए से संबंधित साइबर हथियार उपकरण के प्रयोग से चीन और अन्य देशों के खिलाफ साइबर हमला किया। हमला वर्ष 2011 से अब तक जारी रहा। हमलों का निशाना बनाए गए पीड़ित देशों के महत्वपूर्ण सूचना बुनियादी संस्थापन, एयरोस्पेस, वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान, पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल, बड़ी इंटरनेट कंपनियां और सरकारी एजेंसियां आदि शामिल हैं।

विश्लेषण के अनुसार सीआईए बेहद सख्त जासूसी तकनीकों के जरिए हर समय अन्य देशों के नेटवर्क पर नियंत्रण कर सकता है, अन्य देशों के अहम और संवेदनशील डेटा चोरी कर सकता है। इससे अमेरिकी शैली का इंटरनेट प्रभुत्ववाद जाहिर हुआ है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम