चीन की अर्थव्यवस्था विश्व आर्थिक पुनरुत्थान के लिये ज्यादा योगदान देगी

2023-05-04 18:55:02

4 मई को चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में मई दिवस की चर्चा में प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि बेशक इस मई दिवस के दौरान चीन में बड़ी आर्थिक शक्ति प्रदर्शित हुई है, जिसे वास्तविक स्वर्णिम हफ़्ता कहा जा सकता है। आंकड़ों के अनुसार मई दिवस की छुट्टियों में कुल 27.4 करोड़ लोगों ने चीन में पर्यटन किया, और 1 खरब 48 अरब 5 करोड़ 60 लाख युआन की पर्यटन आय प्राप्त हुई है। गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दोनों में क्रमशः 70.83 प्रतिशत और 128.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। साथ ही चीनी नागरिकों के आउटबाउंड यात्रा ऑर्डर की संख्या में भी लगभग 7 गुना इजाफा हुआ।

माओ निंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा हाल ही में जारी “एशिया व प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक संभावना रिपोर्ट” के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था में मजबूत वापसी एशिया-प्रशांत और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत गति प्रदान करती है। अनुमान है कि इस वर्ष चीन की आर्थिक विकास दर 5.2 प्रतिशत तक पहुंचेगी, और वैश्विक आर्थिक विकास में इसका योगदान 34.9 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।

दक्षिण चीन सागर के मामले पर माओ निंग ने कहा कि क्षेत्रीय देशों की समान कोशिश से वर्तमान में दक्षिण चीन सागर की स्थिति आम तौर पर स्थिर है। दक्षिण चीन सागर में नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता को लेकर कभी कोई समस्या नहीं रही।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम